प्रिय पाठको
जैसा कि आपको विदित है मैं 2009 से स्टाॅक मार्केट की फ्री शिक्षा अपने ब्लाॅग व यूटयूब चैनल से उपलब्ध करवा रहा हूं। मेरी कोई फीस नहीं है तथा यद्पि मैं खुद पंजीकृत रिसर्च एनालिस्ट हूं फिर भी सभी को मैं यही सलाह देता हूं कि मेरे सभी वीडियो व पोस्ट सिर्फ एजुकेशनल पपर्ज के लिये हैं इन्हे किसी भी तरीके से निवेश सलाह नहीं माना जावे तथा कोई भी निवेश संबधि निर्णय अपने निवेश सलाहाकार की सलाह से ही करें।
चूंकि मैं निस्वार्थ भाव से जानकारी के उद्देश्य से बगैर निवेश सलाह के वीडियो बनाता हूं तथा मैं अपना अनुभव मात्र व मेरी बनायी हुयी गुगल शीटें व मेरा ज्ञान पुस्तकों के माध्यम से आपके साथ शेयर करता हूं इसलिये मुझसे आपको कोई शिकायत होनी तो नहीं चाहिये फिर भी आपको कोई शिकायत हो तो आपके लिये मेरा सम्पर्क सूत्र निम्न प्रकार से हैः-
Details of designation | Contact Person Name | Address where the physical address location | Contact No. | Email-ID | Working hours when the complainant can call |
Customer Care | |||||
Head of Customer Care | |||||
Compliance Officer | |||||
CEO | |||||
Principal Officer |
ReplyDeleteसम्माननीय श्री महेश चंद्र कौशिक जी
सादर प्रणाम वंदन करता हूँ
Research Mart कम्पनी के इंवेस्टमेंट सलाहकार द्वारा बताया गया कि हमारी कंपनी टीम आपको option ट्रेडिंग में सहायता करती है जिसमें लगे इनवेस्टमेंट सलाहकार आपको सप्ताह मेरे बीस पच्चीस हजार रूपये का फायदा करवा सकते हैं पर उनकी साप्ताहिक फीस 5900/रूपये होगी रुपया ट्रेडिंग में लगवा d
पर मेरे बच्चे को गलत तरीके गुमराह कर 90 हजार का इंवेस्टमेंट व
5900/-₹ फीस देने के बाद भी कंपनी ने मेरे बच्चे को गलत फंड दे दिए
बच्चा 90000/- लॉस में चला गया
अब आप मुझे सलाह मार्गदर्शन दीजिए मैं अब कहां शिकायत करू
आपका फॉलोवर
अवधेश पाण्डेय
झांसी के पास
निवाड़ी जिला मध्य प्रदेश
9755157454
Pgportal (pmo का app) पर शिकायत करे, हिंदी मे भी कर सकते है.
DeleteYour data bank for the share June 2025 is very useful and I found doing stock SIP very profitable by that way. Thank you for sharing. I wish that you upload data bank for sept 2025 as early as possible. I would express my heartfelt gratitude for sharing your valuable knowledge.
ReplyDelete